काजल त्रिपाठी, गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सुघर सजनवा’ रिलीज…
मुंबई, 19 अक्टूबर । अभिनेत्री काजल त्रिपाठी और गायिका गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सुघर सजनवा’ रिलीज हो गया है। काजल त्रिपाठी और गोल्डी यादव एक साथ नया लोकगीत ‘सुघर सजनवा’ लेकर दर्शकों के बीच आई हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी के घर पर लड़के वाले आते हैं और काजल की शादी तय हो जाती है। इससे खुश होकर वह अपने सखी को फ़ोन लगाती है और अपने शादी की खुशी साझा करते हुए अपने होने वाले पति की तारीफ करती है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सुघर सजनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं। इस गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है, जबकि संगीतकार आशीष वर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट