Thursday , December 26 2024

चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस का कर पूर्व मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 350 करोड़ रुपये…

चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस का कर पूर्व मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 350 करोड़ रुपये…

चेन्नई, 30 अक्टूबर। चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का अप्रैल-सितंबर का कर पूर्व लाभ 60 प्रतिशत बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा। शहर स्थित कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 219 करोड़ रुपये का कर-पूर्व मुनाफा दर्ज किया था।

चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, विविधीकृत समूह मुरुगप्पा ग्रुप तथा जापान स्थित मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली छह महीने की अवधि में कर-पूर्व लाभ में आयकर ‘रिफंड’ पर ब्याज से 22.7 करोड़ रुपये की गैर-आवर्ती आय शामिल है।’’

चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक वी. सूर्यनारायणन ने कहा, ‘‘लाभप्रदता वृद्धि पर हमारा निरंतर ध्यान हमारी वृद्धि तथा प्रदर्शन को आगे बढ़ाता है। हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए अपने डिजिटल प्रौद्योगिकी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट