खरड़ में अर्श दल्ला के दो गुर्गे गिरफ्तार..
चण्डीगढ़, । पंजाब में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एस एस ओ सी) मोहाली ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और फरीदकोट पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल कनाडा स्थित अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपियों ने 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में अर्श दल्ला के निर्देश पर जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। दोनों संदिग्ध अपराध के बाद पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
डीजीपी यादव ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के साथ, राज्य में एक और संभावित लक्ष्य हत्या को टाला गया है। पुलिस ने उनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट