Thursday , December 26 2024

राजस्थान : मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में की जनसुनवाई, कहा- उपचुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम..

राजस्थान : मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में की जनसुनवाई, कहा- उपचुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम..

जोधपुर, 11 नवंबर । कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में जोधपुर शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं। जिसमें क्षेत्रीय विकास, बुनियादी सुविधाओं की कमी, और प्रशासनिक मुद्दे प्रमुख रहे। जोगाराम पटेल ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सीएम भजनलाल को धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने राजस्थान के विकास के लिए कई कार्य किए हैं। राइजिंग राजस्थान के तहत 20,000 करोड़ के एमओयू जोधपुर में और 18,000 करोड़ रुपए के एमओयू जयपुर में साइन हुए हैं। समृद्ध और विकसित राजस्थान के लिए राइजिंग राजस्थान बहुत काम आएगा। हम जब भी राजस्थान आता हूं तो यहां की जनता के प्रति मेरी जिम्मेदारी बनती है। लगभग हर रविवार को मैं सुनवाई करता हूं।”

मंत्री ने राजस्थान में सात सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव पर बात करते हुए आगे कहा कि पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने रोजगार पर बहुत फोकस किया है। इन योजनाओं और कार्यों ने जनता में जोश और उम्मीद पैदा की है, और इसी जोश के दम पर भाजपा उपचुनाव में सफलता हासिल करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी लोग अपने बयान देते हैं जिसमें वह मर्यादा का ख्याल भी नहीं रख पा रहे हैं। उनके बयान में एकरूपता नहीं है। उनके वरिष्ठ नेताओं ने यह मान लिया है कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सात की सात सीटों पर कमल का फूल खिलेगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट