Sunday , December 14 2025

क्रोएशिया सड़क दुर्घटना में 19 लोग घायल…

क्रोएशिया सड़क दुर्घटना में 19 लोग घायल…

ज़ाग्रेब, 28 मई । क्रोएशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर स्प्लिट के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गये, जिनमें से चार का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। क्रोएशियाई रेडियो टेलीविजन (एचआरटी) ने यह जानकारी दी।
एचआरटी की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार दोपहर ए1 मोटरवे पर दो बसों में टक्कर हो गई। गनीमत रही की इसमें किसी की मृत्यु नहीं हुई और न ही किसी काे गंभीर चोट आयीं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह दुर्घटना उस समय तब हुयी, जब सड़क निर्माण कार्य के दौरान तेज रफ्तार वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये और पीछे से आ रहे वाहन समय पर ब्रेक लगाने में असफल रहे और एक दूसरे वाहन से टकरा गया। टकराने वाले वाहनों में दो बसें थीं। इसमें 19 लोग घायल हो गये। उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट