पलक तिवारी ने शेयर की देसी लुक में ग्लैमरस तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल…
मुंबई, 03 जनवरी । टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं। उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख लिया है। पलक तिवारी का हार्डी संधू के साथ नया डांस वीडियो ‘बिजली-बिजली’ आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस गाने में पलक तिवारी की बोल्डनेस और ग्लैमरस लुक को हर किसी ने पसंद किया। पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। नए साल के खास मौके पर पलक तिवारी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। पलक तिवारी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है। पलक तिवारी का ये लुक जितना साधारण है, उतना ही आकर्षक भी। उन्होंने भूरे और सफेद रंग का सूट पहना है, जिसपर मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है। खुले बालों और नो मेकअप लुक में पलक बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। सामने आई इन तस्वीरों में पलक तिवारी ने भूरे और सफेद रंग का सिंपल सूट पहना है। साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। खुले बालों में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहें हैं। वहीं इससे पहले पलक तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर ब्लू कलर का लॉन्ग कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ है। उन्होंने ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग झुमके भी पहने हैं। आपको बता दें कि, पलक तिवारी जल्द ही हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘रोसी: द सैफरन चैप्टर’ है। फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म में पलक तिवारी के अलावा अरबाज खान और तनीषा मुखर्जी भी नजर आएंगी। इस फिल्म का अनाउंसमेंट 29 जुलाई 2020 में कर दिया गया था।
सियासी मीयर