Wednesday , November 20 2024

‘हीरोपंती 2’ में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे टाइगर श्राफ

हीरोपंती 2’ में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे टाइगर श्राफ

मुंबई, 06 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ अपनी आने वाली वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे।

टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसे ऐक्शन देखने को मिलेंगे, जो पहले स्क्रीन पर कभी देखने को नहीं मिला होगा। टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर ‘हीरोपंती 2’ के सेट से अपनी नई फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “हीरोपंती का लेवल इस बार डबल होने वाला है। सबसे चुनौतीपूर्ण सीन्स में से एक के लिए शूटिंग की। इसकी झलक शेयर करने के लिए अब और वेट नहीं कर सकता।” टाइगर ने बताया कि फिल्म ईद के मौके पर यानी 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि टाइगर श्राफ ने फिल्म हीरपंती से ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं।

सियासी मीयर की रिपोर्ट