Friday , December 27 2024

अफगानिस्तान ड्यूरंड रेखा पर पाकिस्तान को बाड़बंदी की अनुमति नहीं देगा…

अफगानिस्तान ड्यूरंड रेखा पर पाकिस्तान को बाड़बंदी की अनुमति नहीं देगा

इस्लामाबाद, 06 जनवरी । अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि वह ड्यूरंड रेखा पर पाकिस्तान को किसी भी तरह की बाड़बंदी की अनुमति नहीं देगी। सीमा पर बाड़बंदी के मुद्दे को लेकर दोनों पड़ोसी मुल्कों में बढ़ रहे तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है।

मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। तालिबान कमांडर मौलवी सनाउल्ला संगीन ने अफगानिस्तान के ‘तोलो न्यूज’ से बुधवार को कहा,‘‘ हम (तालिबान) कभी, किसी भी तरीके की बाड़बंदी की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने (पाकिस्तान) पहले जो भी किया,वो कर लिया। अब हम आगे इसकी इजाजत नहीं देंगे। अब कोई बाड़बंदी नहीं होगी।’’

संगीन का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि मामले को कुटनीतिक माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से हल कर लिया जाएगा।

कुरैशी ने सोमवार को इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘कुछ उपद्रवी तत्व इस मुद्दे को बिना वजह उछाल रहे हैं, लेकिन हम इस पर गौर कर रहे हैं। हम अफगानिस्तान सरकार के साथ संपर्क में हैं। उम्मीद है कि हम कूटनीतिक तरीके से इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।’’

गौरतलब है कि ड्यूरंड रेखा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2,670 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस स्थान पर हल्की फुल्की झड़प की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं।

पाकिस्तान ने काबुल की आपत्तियों के बावजूद इस सीमा पर बाड़बंदी का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। अफगानिस्तान का कहना है अंग्रेजों के शासन काल की इस सीमाबंदी ने दोनों ओर के कई परिवारों को बांट दिया है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट