Friday , December 27 2024

‘माई11सर्किल’ लखनऊ आईपीएल टीम का मुख्य प्रायोजक बना…

‘माई11सर्किल’ लखनऊ आईपीएल टीम का मुख्य प्रायोजक बना…

नयी दिल्ली, 06 जनवरी । फैंटसी (आभासी) खेल मंच ‘माई11सर्किल’ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)’ के आगामी सत्र के लिए आरपी-संजीव गोयनका समूह की लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम के साथ आधिकारिक ‘टाइटल (मुख्य)’ प्रायोजक के रूप में करार किया है।

तीन साल के इस करार में लखनऊ टीम की जर्सी पर ‘माई11सर्किल’ का प्रतीक चिन्ह (लोगो) दिखाई देगा।

इस साझेदारी पर ‘आरपीएसजी स्पोर्ट्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर ने कहा, ‘‘ हम अपने प्रमुख टीम प्रायोजक के रूप में ‘माई11सर्किल’ को पाकर खुश हैं। हम उन्हें हमारी नयी फ्रेंचाइजी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देते हैं ‘। हमें विश्वास है कि यह एक सफल साझेदारी होगी।’’

आईपीएल के आगामी सत्र में भाग लेने वाली दो नयी टीमें में लखनऊ फ्रेंचाइजी भी शामिल है। इसमें शामिल एक अन्य टीम अहमदाबाद की है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट