इंडिगो दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के बीच उड़ानें शुरू करेगी…
नयी दिल्ली, 06 जनवरी । विमानन क्षेत्र की कंपनी इंडिगो एयरलाइन नौ जनवरी से दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेगी।
एयरलाइन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के बीच विमान सेवा का संचालन सप्ताह में चार बार किया जाएगा।
इंडिगो में मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली और पोर्ट ब्लेयर के बीच परिचालन पुन: शुरू करके और घरेलू स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करके हमें प्रसन्नता हो रही है।’’
सियासी मीयर की रिपोर्ट