Saturday , December 28 2024

अफ्रीकी कप में ओबामेयांग कोरोना पॉजिटिव…

अफ्रीकी कप में ओबामेयांग कोरोना पॉजिटिव

याउंदे (कैमरन) , 07 जनवरी|अफ्रीकी कप आफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में गाबोन टीम के पियरे एमेरिक ओबामेयोंग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

इससे पहले मिडफील्डर मारियो लेमिना और सहायक कोच एनिसेट याला भी हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव पाये गए थे।

टीम का यहां पहुंचने पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और पॉजिटिव पाये गए तीनों सदस्यों के आगे और टेस्ट कराये गए हैं। गाबोन फुटबॉल महासंघ ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी।

अगर दूसरी जांच में भी पॉजिटिव पाये गए तो आर्सनल के फॉरवर्ड ओबामेयांग कैमरन के खिलाफ सोमवार को अफ्रीकी कप का पहला और घाना के खिलाफ शुक्रवार को दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे।

गाबोन टीम टूर्नामेंट से पहले दुबई में अभ्यास शिविर में थी।

सियासी मीयर की रिपोर्ट