Saturday , December 28 2024

पश्चिम बंगाल के मालदा में बीएसएफ ने बांग्लादेशी ‘गो तस्कर’ को गोली मारी…

पश्चिम बंगाल के मालदा में बीएसएफ ने बांग्लादेशी ‘गो तस्कर’ को गोली मारी…

मालदा (पश्चिम बंगाल), 07 जनवरी । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की गोली लगने से 22 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति घायल हो गया। अर्द्धसैनिक बल से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश के रूकुंडीपुर निवासी आरोपी युसूफ अहमद को बृहस्पतिवार शाम हबीबपुर थाना क्षेत्र में ईटाघाटी सीमा चौकी (बीओपी) के पास पूर्णभाबा नदी के जरिए गायों की तस्करी के दौरान गोली मारी गई थी।

उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर शेष तस्कर मौके से फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि आरोपी का मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट