Saturday , December 28 2024

उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टॉप लेवल से 728 अंक तक लुढ़का…

उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टॉप लेवल से 728 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 07 जनवरी । गुरुवार को आई भारी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार जोरदार उतार-चढ़ाव का गवाह बना। दिन के पहले सत्र की शुरुआत में शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा, लेकिन पहला सत्र खत्म होते होते बाजार लुढ़क कर लाल निशान में कारोबार करने लगा। हालांकि दूसरे सत्र में शेयर बाजार घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के बल पर वापस हरे निशान में जरूर आ गया, लेकिन दिन के पहले सत्र जैसी मजबूती उसे नहीं मिल सकी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 174.26 अंक की मजबूती के साथ 59,776.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही शेयर बाजार में लिवाली शुरू हो गई। खरीदार लगातार खरीदारी करके बाजार को मजबूती देते रहे। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आधे घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद ही सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर कारोबार करने लगा। इस स्तर पर हालांकि मामूली बिकवाली भी होती नजर आई, लेकिन खरीदारी का जोर सुबह 10.30 बजे तक लगातार बना रहा।

सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से हुई तेज बिकवाली के कारण अगले 2 घंटे के कारोबार में ही दोपहर 12:30 बजे तक सेंसेक्स 200.40 अंक की कमजोरी के साथ गिरकर 59,401.44 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस तरह सेंसेक्स ने आज के सर्वोच्च स्तर 60,130.18 अंक से 728.74 अंक का गोता लगा लिया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने चौतरफा खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में भी काफी सुधार हुआ। इस खरीदारी के बल पर सेंसेक्स एक बार फिर हरे निशान में आकर 142.81 अंक की मजबूती के साथ 59,744.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 51.70 अंक की मजबूती के साथ 17,797.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी शुरू से ही कुलांचे भरना शुरू कर दिया। आधे घंटे के कारोबार के बाद ही इस सूचकांक ने 17,895 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी के आगे बढ़ने की गति पर कुछ समय के लिए ब्रेक जरूर लगा, लेकिन ये रुकावट लिवाली के जोर से तुरंत ही दूर हो गई।

चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10:30 बजे तक निफ्टी 159.10 अंक की मजबूती के साथ 17,905 अंक के आज के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी के स्तर में भी जोरदार गिरावट आई और अगले 2 घंटे के कारोबार में ही निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से 200.45 अंक फिसल कर 17,704.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में हुई जोरदार मुनाफावसूली के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला और अगले 3 घंटे तक लगातार खरीदारी करके निफ्टी को दोबारा हरे निशान में पहुंचा दिया। लगातार खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने 66.80 अंक की मजबूती के साथ 17,812.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 15 शेयर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 18 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 272.26 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज 4.48 प्रतिशत, ओएनजीसी 4.14 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.01 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.07 प्रतिशत और श्री सीमेंट 1.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.29 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.28 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.15 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.02 प्रतिशत और एचडीएफसी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

सियासी मियार की रिपोर्ट