देवोलीना भट्टाचार्जी ने मां की बीमारी पर बताई चौंकाने वाली बात, सुनकर घरवाले हुए हैरान….

मुंबई, 08 जनवरी । बिग बॉस 15 के घर में एक टास्क हो रहा है। ऐसा पहले सीजन में भी हुआ है। जिसमें घरवालों को अपनी लाइफ से जुड़ा कोई बेहद चौंकाने वाला वाकया बताना होता है। और दूसरों को पता लगाना होता है कि यह सीक्रेट किसकी लाइफ से जुड़ा हुआ है। जहां पहले राखी सावंत का राज सबके सामने आया था। वहीं अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी मां से जुड़ा बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।
बीते एपिसोड में घर में एक स्पॉन्सर टास्क हुआ। इस दौरान देवोलीना ने अपनी लाइफ का एक सीक्रेट शेयर किया। ऐसा करते वक्त वह इमोशनल हो गईं। जहां राखी का राज करण कुंद्रा ने पढ़ा। करण कुंद्रा का राखी ने। वहीं अब देवोलीना का निशांत भट्ट पढ़ते नजर आए। चिट में लिखा था, ‘मैं अपनी मां को एक विदेश यात्रा पर भेजना चाहती थी लेकिन मां को यह महसूस हुआ कि उनकी बेटी उन्हें पागलखाने भेजना चाहती थी।’ इतना पढ़ने के बाद निशांत देवो का नाम लेते हैं और सही साबित होने की वजह से वह टास्क जीत जाते हैं। लेकिन चिट में लिखी वह दो लाइन सबके मन में घूमती रहती है कि आखिर पूरी बात है क्या।
इसके बाद देवो खुद पूरे घरवालों को बताती हैं कि उनकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। ‘2014-15 की बात है, जब मां मेरे साथ मुंबई में रह रही थीं। मैं उन्हें एक फॉरेन ट्रिप पर ले जाना चाहती थी। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मां डरी हुई थीं। उन्हें लग रहा था कि मैं उन्हें पहले की तरह इलाज के लिए एक बार फिर पागलखाने भेजना चाह रही हूं।’
इतना बताते ही देवो की आंखें भर आती हैं। तभी राखी सावंत उनके पास आती हैं और उन्हें गले लगाकर किस कर लेती हैं। वहीं निशांत भी देवो से माफी मांगते हुए दिखाई देते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal