वैन इलेक्ट्रिक मोटो को एशियन एनर्जी सर्विसेज से निवेश मिला…
कोच्चि, 08 जनवरी । भारतीय ई-मोबिलिटी स्टार्टअप वैन इलेक्ट्रिक मोटो प्राइवेट लिमिटेड ने तेल एवं गैस सेवा क्षेत्र की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड से छह करोड़ रुपये जुटाए हैं।
वैन ने 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था। इसे दुनिया में भारतीय लाइफ स्टाइल ई-मोबिलिटी स्टार्टअप के रूप में जाना जाता है, जो ई-बाइक, ई-मोपेड, ई-स्कूटर और ई-बोट सहित अन्य उत्पाद बाजार में लाने का इरादा रखता है।
वैन इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, ‘‘एशियन एनर्जी सर्विसेज ने ई-परिवहन क्षेत्र में विशाल अवसरों को देखते हुए स्टार्टअप कंपनी में यह निवेश किया है। एशियन एनर्जी सर्विसेज ने कंपनी में और निवेश करने की इच्छा जताई है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट