Saturday , December 28 2024

कोविड टीकाकरण में 152.89 करोड़ टीके लगे…

कोविड टीकाकरण में 152.89 करोड़ टीके लगे…

नई दिल्ली, 11 जनवरी । पिछले 24 घंटे में देशभर में 92 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 152.89 करोड से अधिक हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 90 लाख सात हजार 700 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 152 करोड़ 89 लाख 70 हजार 294 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 68 हजार 63 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या आठ लाख 21 हजार 446 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 2.29 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 10.64 प्रतिशत हो गयी है।

कोविड के नये रूप ओमिक्राॅन से 28 राज्यों में 4461 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1247, राजस्थान में 645 और दिल्ली में 546 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 1711 व्यक्ति उबर चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 69959 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 45 लाख 70 हजार 131लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 96.36 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख 79 हजार 928 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 69 करोड़ 31 लाख 55 हजार 280 कोविड परीक्षण किए हैं।

सियासी मीयर की रिपोर्ट