Friday , December 27 2024

आदित्य बिड़ला फैशन के पोर्टल पर डेटा में ‘सेंध’, कंपनी कर रही है जांच…

आदित्य बिड़ला फैशन के पोर्टल पर डेटा में ‘सेंध’, कंपनी कर रही है जांच…

नई दिल्ली, 16 जनवरी। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के पोर्टल पर डेटा में सेंध का मामला सामने आया है और कंपनी इस संबंध में जांच कर रही है।

इस बीच, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि इस घटनाक्रम का उसके परिचालन या कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने डेटा में सेंध लगाये जाने की घटनाओ की जांच करने के लिए फॉरेंसिक सुरक्षा विशेषज्ञों की सेवाएं ली हैं। आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली कंपनी के पोर्टल से 54 लाख से अधिक ईमेल पतों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया था।

एबीएफआरएल के प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘कंपनी एक सूचना सुरक्षा संबंधी मामले की जांच कर रही है जिसमें उसके ई-कॉमर्स डेटाबेस में अनधिकृत घुसपैठ की गयी।’’

हालांकि, उन्होंने इससे कारोबार या परिचालन पर असर पड़ने की संभावना को खारिज कर दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट