Sunday , December 29 2024

इब्राहिम अली खान के साथ डिनर करने पहुंचीं पलक तिवारी, कैमरा देख दोनों छुपाने लगे चेहरा…

इब्राहिम अली खान के साथ डिनर करने पहुंचीं पलक तिवारी, कैमरा देख दोनों छुपाने लगे चेहरा…

मुंबई, 22 जनवरी श्‍वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों जहां अपने म्‍यूजिक वीडियो ‘बिजली’ के कारण सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं, वहीं शुक्रवार की रात मुंबई में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने हर किसी को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है। पलक तिवारी देर शाम डिनर के लिए बांद्रा के एक रेस्‍त्रां पहुंची थीं। दिलचस्‍प बात यह है कि उनके साथ डिनर पर और कोई नहीं, बल्‍क‍ि सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम अली खान थे। इतना ही नहीं, डिनर के बाद दोनों एक ही गाड़ी में निकले। पपाराजी के कैमरों ने दोनों को क्‍ल‍िक करना चाहा तो पलक तिवारी अपना चेहरा छुपाने लगीं और इब्राहिम भी यह सब देखकर मुस्‍कुराने लगे। अब यह सब देखकर तो यही लग रहा है कि दोनों के बीच जरूर कोई ख‍िचड़ी पक रही है। वैसे, दोनों को लेकर शक की ये सूइयां ऐसे ही नहीं घूम रही हैं। इससे पहले भी कुछ हुआ है। असल में डिनर के बाद इब्राहिम रेस्‍त्रां से पहले बाहर निकले और दूसरी दिशा में आगे बढ़ने लगे। पीछे से पलक तिवारी भी निकलीं। लेकिन फिर जब कार आगे बढ़ी तो दिखा कि दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठे हैं। कैमरे चमके तो दोनों ने अपना चेहरा छुपाने की कोश‍िश की। पलक तो इसमें बहुत हद तक कामयाब भी रहीं, लेकिन इब्राहिम को मुस्‍कुराते हुए देखा गया। अब सवाल उठना तो लाजिमी है कि क्‍या दोनों डिनर डेट पर गए थे? वैसे चर्चा इब्राहिम अली खान के बॉलिवुड डेब्‍यू की भी है, तो क्‍या डेब्‍यू फिल्‍म में पलक तिवारी उनकी हीरोइन बनने वाली हैं? बहरहाल, इन दोनों सवालों के जवाब के लिए हमें थोड़ और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन फिलहाल जो दिख रहा है वो ये कि इस डिनर के लिए दोनों काफी स्‍टाइलिश बनकर पहुंचे थे। पलक तिवारी ने कैजुअल लाल रंग की स्‍पेगेटी के साथ ब्‍लू डेनिम जींस और सफेद जूते पहन रखे थे। बाल खुले हुए थे और इस अवतार में वह ‘बिजली’ गिरा रही थीं। जबकि इब्राहिम अली खान ने काले रंग की टीशर्ट के साथ ब्‍लू डेनिम जींस पहना था। इसके साथ उन्‍होंने एक ब्राउन रंग की जैकेट और सफेद जूते पहने थे। इब्राहिम अली खान के बॉलिवुड डेब्‍यू को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर उन्‍हें लॉन्‍च कर सकते हैं। वैसे, इब्राहिम इस वक्‍त करण जौहर के साथ ही काम कर रहे हैं। वह करण जौहर की फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर बने हैं। इस फिल्‍म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। जबकि धर्मेंद्र, जया बच्‍चन और शबाना आजमी भी फिल्‍म में प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। दूसरी ओर, पलक तिवारी जहां इन दिनों हार्डी संधू के साथ अपने म्‍यूजिक वीडियो ‘बिजली’ की सक्‍सेस एंजॉय कर रही हैं, वहीं चर्चा है कि वह एकसाथ कई फिल्‍मों की भी तैयारी कर रही हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट