Wednesday , December 25 2024

दूसरे दलों से आये सात विधायकों को भाजपा ने दिया टिकट, योगी ने दी शुभकामनायें…

दूसरे दलों से आये सात विधायकों को भाजपा ने दिया टिकट, योगी ने दी शुभकामनायें…

लखनऊ, 22 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिये शुक्रवार को जारी 85 उम्मीदवारों की सूची में दूसरे दलों से आये सात विधायकों के अलावा कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण और भाजपा छोड़कर सपा में गये विधायक विनय शाक्य की बेटी को भी जगह दी है। हालांकि पार्टी ने लगभग 13 प्रतिशत मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे हैं। भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण की विधानसभा सीटों में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की दिल्ली में सूची जारी कर दी। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के लिये 20 फरवरी और चौथे चरण के लिये 23 फरवरी को मतदान होगा। सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित बताते हुये शुभकामनायें दी। योगी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 के लिये भाजपा के आज घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा की गई ‘जन सेवा’ का प्रसाद अब ‘जन विश्वास’ के रूप में प्रकट हो रहा है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है।” भाजपा अब तक 195 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। भाजपा ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर हाल ही में पार्टी में शामिल हुये असीम अरुण को कन्नौज (सु) सीट से उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा दूसरे दलों से भाजपा में आये सात विधायकों को भी पार्टी ने पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इनमें हाथरस जिले की सादाबाद सीट से बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय, फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से सपा के विधायक हरिओम यादव, हरदोई से सपा विधायक नितिन अग्रवाल, उन्नाव जिले की पुरवा सीट से बसपा के विधायक अनिल सिंह, रायबरेली जिले की हरचंदपुर सीट से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह और सदर सीट से अदिति सिंह शामिल हैं। साथ ही बसपा के विधान परिषद सदस्य जयवीर सिंह को मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने इससे पहले पहले और दूसरे चरण के चुनाव वाली 110 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिये थे। भाजपा ने आज जारी 85 उम्मीदवारों की सूची में 15 महिलाओं को भी जगह दी है। हाल ही में भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हुये बिधूना से पार्टी के विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को टिकट दिया गया है। रिया ने पिता को जबरन सपा में शामिल कराये जाने की शिकायत करते हुये खुद भाजपा में ही रहने की घोषणा की थी। भाजपा ने दूसरी सूची में शामिल 85 में से 11 सीटों पर माैजूदा विधायक का टिकट काट कर नये चेहरों को उतारा गया है। इनमें शाक्य के अलावा धौरहरा सीट से विधायक बालाप्रसाद अवस्थी भी शामिल हैं। अवस्थी सपा में शामिल हो गये हैं। उनकी जगह भाजपा ने विनोद शंकर अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह शाहजहांपुर जिले की तिलहर सीट से पार्टी के विधायक रौशनलाल वर्मा की जगह सलोना कुशवाहा को टिकट दिया है। वर्मा सपा में शामिल हो गये हैं जबकि कुशवाहा ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। पार्टी ने कानपुर जिले की बिल्हौर सीट से विधायक भगवती प्रसाद सागर के सपा में शामिल होने के बाद राहुल सोनकर उर्फ बच्चा सोनकर को टिकट दिया है। पार्टी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें हाथरस के विधायक हरीशंकर माहौर शामिल हैं। माहौर की जगह आगरा की पूर्व मेयर अंजुला माहौर को टिकट मिला है। फिरोजाबाद की जसराना सीट से भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी उर्फ पप्पू लोधी की जगह मानवेन्द्र सिंह लोधी, शिकोहाबाद से पार्टी के विधायक मुकेश चंद्र वर्मा की जगह ओम प्रकाश वर्मा निषाद, पीलीभीत जिले की बरखेड़ा सीट से विधायक किशन लाल राजपूत की जगह स्वामी प्रवक्तानंद बीसलपुर सीट से विधायक रामसरन वर्मा की जगह उनके बेटे विवेक वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने हरदोई जिले की संडीला सीट से विधायक राजकुमार अग्रवाल की जगह अलका अर्कवेशी को टिकट दिया है। अर्कवंशी भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। भाजपा ने इस सूची में बुंदेलखंड की भी दो सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। इनमें बांदा जिले की नरैनी (सु) सीट से विधायक राजकरण कबीर की जगर श्रीमती ओममनी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बांदा की बबेरू सीट से विधायक चंद्रपाल कुशवाहा का टिकट काटकर अजय पटेल को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बांदा से श्रीप्रकाश द्विवेदी का टिकट बरकरार रखा गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट