अंजना सिंह-आनंद ओझा स्टारर लव एक्सप्रेस का ट्रेलर रिलीज…
मुंबई, 22 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अंजना सिंह और अभिनेता आनंद ओझा की आने वाली फिल्म लव एक्सप्रेस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अंजना सिंह और एक्शन स्टार आनंद ओझा की फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के सौजन्य से रिलीज कर दिया गया है।फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ की कहानी की शुरुआत फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे (डीडीएलजे) स्टाइल में होते है, जब अंजना सिंह भागती हुई आती हैं, और ट्रेन में आनंद ओझा का हाथ पकड़ कर ट्रेन में चढ़ती हैं। यहाँ से शुरू होती है लव एक्सप्रेस की कहानी। आनंद और अंजना सिंह के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं तो अवधेश मिश्रा और संजय पांडेय भी अपनी भूमिकाओं से साथ अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आये हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का निर्माण श्री चित्रगुप्त फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। निर्माता नितेश कुमार सिन्हा, सह निर्माता आर्यन कुमार पासवान, निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी एवं संतोष सर्वदर्शी ने की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट