Sunday , December 29 2024

शादी की सालगिरह पर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुईं नीतू कपूर,शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें…

शादी की सालगिरह पर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुईं नीतू कपूर,शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें…

मुंबई, 22 जनवरी । दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी अभिनेत्री पत्नी नीतू कपूर की शादी की आज 42वीं सालगिरह है। इस खूबसूरत सफर में नीतू कपूर का साथ देने के लिए ऋषि कपूर आज भले ही जीवित नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और उनकी यादें आज भी नीतू के साथ जीवित हैं।

शादी की 42वीं सालगिरह पर नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दो थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह अपने अभिनेता पति ऋषि कपूर के साथ ठहाके लगाती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें किसी शो की लग रही हैं, जिसमें दोनों ने साथ में शिरकत की थी। इन तस्वीरों को साझा करते हुए नीतू ने लिखा-‘यादों में !’नीतू के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सलेब्स दिल वाली इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल, 2020 को कैंसर से निधन हो गया । ऋषि और नीतू के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं। नीतू कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट