Monday , December 30 2024

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नए मामले सामने आए…

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नए मामले सामने आए…

ईटानगर, 22 जनवरी । अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,803 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल में शुक्रवार को कोविड-19 के 449 नए मामले सामने आए थे।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि 532 नए मामलों में से 181 मामले राजधानी क्षेत्र से सामने आए। लोअर दिबांग घाटी में 49, तिरप में 45, नामसाई में 43, चांगलांग में 36, लोहित में 34 और पापुमपारे में 26 लोग संक्रमित मिले।

उन्होंने कहा कि नए संक्रमितों में आईटीबीपी का एक जवान और एनडीआरएफ का एक अधिकारी शामिल है।

जाम्पा ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की तादाद अब भी 282 है।

सियासी मियार की रिपोर्ट