नए घर में प्रवेश से पहले जरूरी है…
छोटा हो या बड़ा, अपने घर की इच्छा हर ककसी की होती है। लोग सारी उम्र मेहनत कर अपने सपनों का आलशयाना
तैयार करते हैंऔर चाहते हैंकक उनका सारा जीवन घर में खुशहाली के साथ बीतें। नए घर में प्रवेश करने से पहले
लोग हवन, पूजा-पाठ और कीतदन आदद करवाते हैं। हालाूंकक कुछ लोग ऐसी बातों पर ववश्वास नहीूं रखते लेककन कुछ
जरूरी चीजें हैंजो नए घर में प्रवेश करने से पहले कर लेनी चादहए ताकक बाद में आपको ककसी परेशानी का सामना
न करना पड़े। नए घर में आपका जीवन खुलशयों से भर जाए,हर परेशानी आपके जीवन को अलववदा कह जाए तो
गहृ प्रवेश से पहले नीचे ललखे सभी उपाय जरूर करें। इससे आपके घर में सकारात्मक उजाद का ही प्रसार होगा।
-वास्तुशाूंनत के ललए ववधधवत पूजन करवाएूं।
-अच्छे से हवन और कीतदन वगैरह से गहृ प्रवेश करें, जजससे उन्ननत एवूं समद्ृ धध होगी। ध्यान से वास्तुजप जरूर
करवा लें।
-देवी दगु ाद की अक्षत, लाल पुष्प, कुमकुम से पूजा करें। प्रसाद चढ़ाएूं, धूप, दीप ददखाएूं एवूं जप करें। ननजश्चत ही घर
में सुख, शाूंनत एवूं समद्ृ धध होगी।
-दगु ादसप्तशती का 9 ददन तक पाठ ववधधवत घी का अखूंड दीपक लगाकर, उपराूंत 9 कन्याओूं का भोजन (2-10 वषद
की कन्या) करवाने से जीवन सुखद होता है।
-महामत्ृयुूंजय मूंत्र का जाप करवाने से भी लाभ प्राप्त होता है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट