शिवराज मुरैना के कैलारस में बूथ विस्तारक कार्यक्रम में होंगे शामिल…
मुरैना, 24 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना जिले के कैलारस (सागोरिया पुरा) आयेंगे, जहां वे बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान दोपहर एक बजे सागोरिया पुरा स्थित बनाये गये हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसके बाद वे हेलीपेड से बूथ विस्तारक कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हो जाएंगे। दोपहर सवा एक बजे से 2 बजे तक श्री चौहान बूथ कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् बूथ अध्यक्ष संतोषीलाल धाकड़ के यहां भोजन करेंगे। मुख्यमंत्री भोजन के पश्चात ग्राम पंचायत सागोरिया में ही बनवारी लाल गिरी द्वारा बनाये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का अवलोकन कर बनवारी लाल गिरी से भेंट करेंगे। अपरान्ह 2.40 बजे मुख्यमंत्री हितग्राही सम्मेलन स्थल के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री चौहान हितग्राही सम्मेलन स्थल पर वृक्षारोपण, भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री चौहान अपरान्ह 3.10 बजे से 3.50 बजे तक हितग्राही को हितलाभ का वितरण एवं सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे 3.50 बजे बहरारा माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। वहीं अपरान्ह 4 बजे से 4.30 बजे तक मदनमोहन मंदिर, धाकड़ धर्मशाला परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री हेलीपेड के लिये प्रस्थान कर वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट