Saturday , December 28 2024

पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना पर भड़के यूजर्स, कहा- इतने पैसे कमाने का क्या फायदा, दिल से गरीब हैं

पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना पर भड़के यूजर्स, कहा- इतने पैसे कमाने का क्या फायदा, दिल से गरीब हैं...

मुंबई, 25 जनवरी। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ के साथ ही इस फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना यानी ‘श्रीवल्ली’ भी खूब चर्चा में हैं। साउथ के साथ-साथ हिन्दी बेल्ट के फैन्स भी उन सितारों पर अपना दिल छिड़क रहे हैं। रश्मिका मंदाना बीती रात करण जौहर से मिलने पहुंचीं, लेकिन वहां से निकलते हुए जो कुछ हुआ वह कुछ फैन्स को पसंद नहीं आया। अब सोशल मीडिया यूजर्स रश्मिका मंदाना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे।

हुआ यूं कि रश्मिका मंदाना को बाहर निकलते देख वहां आसपास मौजूद भीख मांगने वाले बच्चे उनके पीछे पड़ गए। रश्मिका परेशान दिखीं और उनके स्टाफ तुरंत उन्हें वहां से निकालकर कार तक लेकर जाने लगे। इसके बाद कुछ और बच्चे उनकी कार के शीशे से जाकर चिपक गए। कुछ बच्चियां उनकी फिल्म की तारीफ भी करती दिख रही हैं।

एक बच्ची ने कहा- अरे दीदी, आपका पिक्चर है न पुष्पा? इसके बाद एक बच्ची कहती है- कुछ देकर जाओ दीदी, खाना खाने का। हालांकि, इसके बाद रश्मिका की गाड़ी निकल जाती है आगे और यही देखकर अब फैन्स नाराज हो रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा- मूड ऑफ हो गया ये देखकर। एक ने कहा- पैसों से अमीर और दिल से गरीब हैं ये लोग। एक ने कहा- बुरा लग रहा इन बच्चों को देखकर, 100 रुपये तो दे ही सकती थीं क्या फायदा इतना कमाकर। यूज़र ने वीडियो पर अपना दुख जताते हुए लिखा है- दिल से वाकई काफी गरीब हैं।

रवीना टंडन ने राजनीति में एंट्री लेने पर कही बड़ी बात, बोलीं- कल को सही लगा तो ‘हां’ कह दूंगी

मुंबई, 25 जनवरी (वेब वार्ता)। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में ‘अरण्यक’ वेब सीरीज में नजर आई थीं। पुलिस अफसर के रोल में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था। अब वह ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में प्रधानमंत्री के रोल निभाती दिखाई देंगी। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। उम्मीद है कि सब ठीक रहा तो अप्रैल, 2022 में दर्शकों के सामने आ जाएगी। खैर, ऐक्ट्रेस ने भले ही फिल्म में राजनेता का किरदार निभाया है लेकिन वह असल जिंदगी में कभी भी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। हां अगर वह इसके लिए तैयार रहीं, तो जरूर हां बोल देंगी। उनका कहना है कि उन्हें पहले कई ऑफर्स आए लेकिन उन्होंने सब ठुकरा दिए।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रवीना से जब पूछा गया कि क्या वह राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही हैं? तो इस पर वह कहती हैं, ‘कभी नहीं तो नहीं कहूंगी। एक समय ऐसा जरूर आया था जब मैं इसके बारे में विचार कर रही थी। मुझे पश्चिम बंगाल, पंजाब, मुंबई की सीट ऑफर भी हुई थीं। लेकिन मैंने उस समय मना कर दिया था। क्योंकि मैं इन सब के लिए तैयार नहीं थी। वैसी भी मैं अभी तक किसी भी पॉलिटिकल पार्टी और उनकी विचारधारा से प्रभावित नहीं हुई हूं। जिस पर मैं आंख बंद करके भरोसा कर सकूं। मैं कई बातों पर असहमत हूं। और कई बार इन्हीं असहमतियों से मुझे डर भी लगता है। और अगर कल तो मुझे इसका एहसास हुआ कि मैं कर लूंगी या फिर मैं ये सब झेलने के लिए तैयार हूं तो मैं हां कह दूंगी। अभी मैं ना नहीं कहूंगी कि मैं इसमें नहीं आउंगी।’

बता दें कि ऐक्ट्रेस ने तीन-चार पहले राजनीति में एंट्री करने के सवाल पर कहा था, ‘रवीना ने कहा, ‘राजनीति में जाने को लेकर मेरे मन में बड़ी दुविधा है। पॉलिटिक्स शायद मेरे जैसे स्पष्टवादी लोगों के लिए नहीं है। राजनीति एक बहुत ही गंदा खेल है और मैं बहुत स्पष्टवादी हूं,सब कुछ साफ-साफ कहने की आदत है मुझे। इसलिए मेरा राजनीति में आना और वहां टिकना मुश्किल होगा।’ लेकिन अब वह अपना प्लान बदलते हुए दिखाई दे रही हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट