Saturday , December 28 2024

सनी देओल ने भाई बॉबी देओल को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई…

सनी देओल ने भाई बॉबी देओल को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई…

मुंबई, 27 जनवरी । फिल्म अभिनेता बॉबी देओल आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके बड़े भाई व अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया के जरिये बॉबी देओल को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सनी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। ब्लैक एंड वाइट ये तस्वीर सनी और बॉबी के बचपन की है। तस्वीर में सनी देओल छोटे भाई बॉबी देओल को प्यार से अपनी गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए सनी देओल ने लिखा-‘मेरे छोटे भाई… जन्मदिन की बधाई। प्यार, प्यार और प्यार!’ सोशल मीडिया पर सनी और बॉबी के बचपन की यह तस्वीर वायरल हो रही है। सनी देओल और बॉबी देओल, दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के सबसे फेमस ब्रदर्स की जोड़ी में से एक हैं। दोनों बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं । दोनों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘और प्यार हो गया’, ‘दिल्लगी’, ’23 मार्च: 1931 शहीद’, ‘अपने’, ‘हीरोज’,’ यमला पगला दीवाना’, ‘पोस्टर बॉयज’ आदि शामिल हैं। सनी देओल और बॉबी देओल की जोड़ी जल्द ही एक बार फिर से दशकों के सामने फिल्म अपने 2 में नजर आएगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट