ऋतिक रौशन की ‘अग्निपथ’ के प्रदर्शन के 10 साल पूरे…
मुंबई, 28 जनवरी । बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ के प्रदर्शन के 10 साल पूरे हो गये हैं। करण जौहर निर्मित फिल्म ‘अग्निपथ’ में ऋ्तिक रौशन ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म के प्रदर्शन के 10 साल पूरे हो गये हैं। ऋतिक रौशन ने अग्निपथ के 10 साल पूरा होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का वीडियो भी फैन्स के साथ साझा किया है। ऋतिक रौशन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘साल साल बीत भी गए…इसके ख्याल ने ही मुझे उस चिंता और भारी जिम्मेदारी की याद दिला दी है जो मुझे अग्निपथ के रीमेक का हिस्सा बनने पर महसूस हुई थी। विजय दीनानाथ चौहान के मेरे वर्जन को मौका देने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रतिभाशाली करण मल्होत्रा, करण जौहर के गाइडेंस में धर्मा की अद्भुत टीम, मेरी प्यारी प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त सर और शानदार कास्ट क्रू को मेरा प्यार। ऋषि अंकल के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे करियर में हमेशा माइलस्टोन रहेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट