Saturday , December 28 2024

निसान 15 वैश्विक बाजारों में कर रही है एसयूवी मैग्नाइट का निर्यात…

निसान 15 वैश्विक बाजारों में कर रही है एसयूवी मैग्नाइट का निर्यात…

नई दिल्ली, 28 जनवरी । वाहन निर्माता निसान ने शुक्रवार को कहा कि उसके ‘कॉम्पैक्ट एसयूवी – मैग्नाइट का अब कुल मिलाकर 15 वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जा रहा है।

कंपनी के चेन्नई स्थित विनिर्माण संयंत्र में उत्पादित मॉडल को दिसंबर 2020 में बाजार में लाया गया था और तब से इसे भारत में कुल 78,000 बुकिंग हासिल हो चुकी है और 6,344 वाहनों का निर्यात किया गया है।

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में मैग्नाइट की शुरुआत के बाद, मॉडल अब नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रुनेई, युगांडा, केन्या, सेशेल्स, मोज़ाम्बिक, जाम्बिया, मॉरीशस, तंजानिया और मलावी में ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

अफ्रीका, पश्चिम एशिया, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र के निसान के अध्यक्ष गिलाउम कार्टियर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैग्नाइट एक असाधारण कार है और निसान डिजाइन और इंजीनियरिंग के साथ-साथ भारतीय विनिर्माण की ताकत और विशेषज्ञता के लिए एक शानदार उत्पाद है। मैं उत्साहित हूं कि कई और बाजारों में ग्राहक मैग्नाइट का अनुभव करने में सक्षम होंगे।’’

निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओज़कोक ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी शानदार डिजाइन, प्रदर्शन और मूल्य की सार्वभौमिक अपील को प्रदर्शित करती है।

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) जापान की निसान मोटर कंपनी की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट