सलमान खान ने ‘डांस विद मी’ का टीजर किया रिलीज…
मुंबई, 29 जनवरी । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाले गाना ‘डांस विद मी’ का टीजर रिलीज किया है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले गाना ‘डांस विद मी’ का टीजर शेयर किया है। टीजर में सलमान डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं।सलमान ने इस म्यूजिक वीडियो को खुद अपनी आवाज दी है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर गाने के टीजर को शेयर किया। इस गाने को संगीतकार साजिद खान ने कंपोज किया है। सलमान खान ने ‘डांस विद मी’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा,”डांस विद मी.. हम संग नचले… हैशटैग डांस विद मी टीजर।”
हाल ही में सलमान खान का सॉन्ग ‘मैं चला’ रिलीज हुआ है। इस गाने में वह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस करते नजर आए। गाने को यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा ने गाया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट