राहुल ने कानपुर में बस दुर्घटना पर दुख जताया…
नई दिल्ली, 31 जनवरी । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कानपुर में हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की हर संभव मदद करें।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कानपुर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि प्रभावितों की हर संभव मदद करें।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के रेल बाजार इलाके में घंटाघर और टाटमिल क्रॉसिंग के बीच एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई लोगों को कुचल दिया जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सियासी मियार की रिपोर्ट