शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 712 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के पार…
मुंबई, 31 जनवरी । एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच विप्रो, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 712 अंक चढ़ गया।
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 712.61 अंक या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 57,912.84 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 216.95 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,318.90 पर आ गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक समीक्षा 2021-22 पेश करेंगी।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.85 प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा विप्रो, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और एल ऐंड टी लाल निशान में थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 76.71 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 57,200.23 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 8.20 अंक यानी 0.05 फीसदी के नुकसान के साथ 17,101.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग और तोक्यो में तेजी थी।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत बढ़कर 91.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 5,045.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सियासी मियार की रिपोर्ट