Saturday , December 28 2024

निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी ने यू आर नॉट माई हसबैंड की पटकथा पूरी की…

निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी ने यू आर नॉट माई हसबैंड की पटकथा पूरी की…

मुंबई, 31 जनवरी । निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म यू आर नॉट माई हसबैंड की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए वह मुख्य भूमिका के लिए एक शक्ति.शाली महिला चरित्र की तलाश में हैं।

यू आर नॉट माई हसबैंड एक खूबसूरत महिला प्रधान फिल्म है जिसमें कहानी और चरित्र के साथ-साथ कई परतें हैं।

अपने विचार साझा करते हुए, सिद्दीकी ने कहा, स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है, यह दक्षिण में जाने का समय है और चलो मेरी महिला केंद्रित फिल्म यू आर नॉट माई हसबैंड के लिए एक महिला को ढूंढते हैं।

फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है और अब मेकर्स को सिर्फ लीडिंग लेडी की तलाश है।

सियासी मियार की रिपोर्ट