पडरौना के बजाय फाजिलनगर से चुनावी रण में उतरेंगे स्वामी प्रसाद
लखनऊ, 02 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर दलितों की उपेक्षा का आरोप लगा कर पिछले महीने समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुये पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत कुशीनगर की पडरौना सीट की बजाय फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतरेंगे।
सपा द्वारा बुधवार को जारी तीन प्रत्याशियों की सूची में स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर से टिकट दिया गया है। कभी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के खासमखास रहे मौर्य ने 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर पडरौना से चुनाव जीता था। पांच साल योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे स्वामी प्रसाद का चुनाव से पहले भाजपा से मोहभंग हो गया था जिसके बाद वह सपा की साइकिल पर सवार हो गये थे।
मौर्य के अलावा सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा इस बार सरोजनीनगर सीट से किस्मत आजमायेंगे। गौरतलब है कि सरोजनीनगर सीट पर राज्य मंत्री स्वाति सिंह के स्थान भाजपा उम्मीदवार के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह के नाम का ऐलान होने के बाद सपा ने पहले की सूची में रद्दोबदल करते हुये अपने असरदार नेता अभिषेक मिश्रा को चुनावी दंगल में उतारा है। वहीं कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा ने पल्लवी पटेल को टिकट दिया है। पल्लवी अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी है। वह सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ललकारेंगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट