Sunday , December 29 2024

रेलिया रे’ गीत को मिले 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज..

रेलिया रे’ गीत को मिले 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज…

मुंबई, 02 फरवरी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही मशहूर सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी गीत ‘रेलिया रे’वायरल हो गया है। इस गीत ने 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं।

‘रेलिया रे’ गीत में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा नजर आ रही हैं। जो साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। गाने में श्वेता महारा इंडियन रेलवे से कह रही हैं कि ले चल वहां पे प्रियवा के देश रे। शिल्पी राज ने इस गीत बड़े ही भावुक तरीके से गाया है। उस पर श्वेता महारा के फेस एक्सप्रेशंस ने भोजपुरिया दर्शकों को घायल ही करके रख दिया है। गीत के बीच शिल्पी फैज भी नजर आ रही हैं। शिल्पी राज की सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘रेलिया रे’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि लेखक आशुतोष तिवारी हैं। गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोलडी जैसवाल और बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट