शिवसेना नेता संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को ईडी ने फिर किया गिरफ्तार…
मुंबई, 02 फरवरी । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के नजदीकी प्रवीण राऊत को पत्रा चाल विकास में 1034 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में बुधवार को फिर गिरफ्तार किया है।
ईडी की टीम प्रवीण राऊत से पूछताछ कर रही है और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
एचडीआईएल रियल इस्टेट कंपनी के माध्यम से मुंबई में पत्रा चाल के विकास में 1034 करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच ईडी कर रही है और इससे पहले भी प्रवीण राऊत को गिरफ्तार किया था। जांच में अतिरिक्त जानकारी मिलने के आधार पर आज फिर ईडी ने प्रवीण राऊत को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रवीण राऊत की पत्नी के बैंक खाते से शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में 55 लाख रुपये ट्रांसफर होने का पता चला था। इसलिए ईडी ने इस मामले में संजय राऊत की पत्नी से भी पूछताछ की थी। संजय राऊत की पत्नी ने यह रुपये उधार लेने का दावा किया था और पैसे प्रवीण राऊत की पत्नी के बैंक खाते में लौटा दिया था। ईडी इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट