अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 237 नए मामले…
ईटानगर, 02 फरवरी । अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 237 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,893 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 61 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष की संक्रमण से मौत होने के बाद, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई। राज्य में अभी 2,375 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 60,228 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक 12,42,947 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 10.74 प्रतिशत हैं। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.76 हो गई है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 15,83,073 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयुवर्ग के कम से कम 50,303 किशोरों को अभी तक टीके लग चुके हैं। वहीं, 17,475 बुजुर्गों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।
इस बीच, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ बदलावों के साथ राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 14 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। नए नियमों के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाओं में हिस्सा ले पाएंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट