Saturday , December 28 2024

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया….

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया….

जम्मू, 03 फरवरी । जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश व बर्फबारी के बावजूद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिलहाल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इसी बीच बर्फ जमा होने के कारण मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड और किश्तवाड़-सिंथन रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

ट्रैफिक विभाग के एसएसपी रामबन शब्बीर अहमद मलिक ने बताया कि मौसम फिलहाल साफ है। भूस्खलन की कोई आशंका नहीं है। फिर भी राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक कर्मी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। रात को कश्मीर में हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर बड़े वाहनों को उतरने से रोका गया है। छोटे वाहन दोनों ओर से आ जा रहे हैं और कोई रूकावट नहीं है।

एसएसपी रामबन ने बदलते मौसम को देखते हुए एक बार फिर लोगों से अपील की कि वे घर से हाईवे पर निकलने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल रूम या फिर मौसम विभाग से स्थिति जान लें। दूसरी तरफ बर्फ जमा होने के कारण मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड और किश्तवाड़-सिंथन रोड भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट