ल्यूपिन का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 545 करोड़ रुपये हुआ…

नई दिल्ली, 04 फरवरी । चार फरवरी (भाषा) दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन ने शुक्रवार को कहा कि 31 दिसंबर मुंबई से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसने 438.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। ल्यूपिन ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री बढ़कर 4,087.5 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 3,917.3 करोड़ रुपये थी। ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम बाजार में सतत वृद्धि के रास्ते पर हैं।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal