Friday , December 27 2024

संयुक्त अरब अमीरात पर यमन विद्रोहियों का हमला भारतीय परिवारों के लिए बना त्रासदी…

संयुक्त अरब अमीरात पर यमन विद्रोहियों का हमला भारतीय परिवारों के लिए बना त्रासदी…

अबू धाबी, 04 फरवरी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पिछले महीने यमन के हौती विद्रोहियों की ओर से किए गए हमलों के कारण भारतीय भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

भारतीय मूल के ट्रक चालक रामजन रथ ने उस हादसे को याद करते हुए कहा पहले तो विस्फोट की आवाज सुनाई दी और कुछ पलों के लिए सब कुछ बिखर गया। इसके बाद उन्होंने देखा कि उनके पैरों में भी आग लगी हुई है।

रामजन ईंधन से भरा ट्रक चलाते हैं। उन्होंने ड्रोन हमले वाले दिन को याद करते हुए कहा कि उनके सामने ही उनका ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

रामजन ने मुसाफाह में भारतीय कैंटीन के पास एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत के दौरान यह बात कही। यह हमला औद्योगिक शहर अबू धाबी में एक सरकारी तंय संयंत्र के पास हुआ था।

रामजन को पैर में चोट आई थी और उनका कहना है कि वह अभी भी उस हादसे को याद कर सहम जाते हैं।

इस हमले में रामजन घायल हो गए थे जबकि हरदीप सिंह (29) नामक एक अन्य ट्रक चालक की मौत हो गयी। हरदीप की हाल ही में कुछ महीने पहले शादी हुई थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट