नासिक में ट्रक से टकराकर बस पलटी, 22 प्रशिक्षु मेडिकल छात्र घायल…
मुंबई, 04 फरवरी। नासिक जिले में स्थित धामणगांव इलाके में होटल मिरची के पास नासिक-औरंगाबाद रोड पर एसएमबीटी कॉलेज की बस ट्रक से टकराकर पलट गई। इस घटना में 22 प्रशिक्षु मेडिकल छात्र घायल हो गए।
इन सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। मामले की जांच धामणगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार नासिक में एसएमबीटी कॉलेज, धामणगांव के 22 प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों को लेकर कॉलेज की बस धामणगांव की ओर जा रही थी। शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे बस औरंगाबाद से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बस पलट गई।
धामणगांव पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल छात्रों को बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। बस पलटते ही ट्रक चालक फरार हो गया। मामले की छानबीन धामणगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट