जयशंकर ने की डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड के साथ बातचीत…
नई दिल्ली, 04 फरवरी । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को डेनमार्क के अपने समकक्ष जेप्पे कोफोड के साथ बातचीत की। उन्होंने भारतीय कोविड-19 टीकों को मान्यता दिलाने में डेनमार्क के प्रयास की सराहना की।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड से बात करके अच्छा लगा। भारतीय टीकों कोवैक्सिन और कोविशील्ड को डेनमार्क द्वारा मान्यता देना सराहनीय कदम था। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों सहित क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की गई।
डेनिश प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने पिछले साल अक्टूबर में भारत की यात्रा की थी। इसी साल कोपेनहेगन में दूसरे इंडो-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का भी आयोजना होगा जिसमें भारत भागीदारी करेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट