जिले के बॉर्डर पर की जा रही वाहनों की चेकिंग…
कासगंज, 04 फरवरी। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सीमाओ की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस लाइन पर पहरा है। आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिग की जा रही है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन तीसरे चरण में हुआ है।
इसके लिए 20 फरवरी को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव की तैयारियां पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 30 बैरियर जगह-जगह स्थापित किए हैं। जिनमें जिले के बॉर्डर पर भी बैरियर लगाए गए हैं।
इसके अलावा 30 पिकेट भी इन बैरियरो पर स्थापित की गई है। जिससे वाहनों के आवागमन के दौरान चेकिंग हो सके। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है। पुलिस सक्रियता बढ़ रही है। शुक्रवार की दोपहर ढोलना क्षेत्र में लगे बैरियर पर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने उप निरीक्षक रेखा गोस्वामी एवं अपने अधीनस्थों के साथ चेकिंग की है। उन्होंने अलीगढ़ की ओर से आने एवं जाने वाले वाहनों के दस्तावेज एवं उन में यात्रा कर रहे लोगों से संबंधित पूछताछ की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट