बसपा ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को उतारा…
लखनऊ, 05 फरवरी (। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में गोरखपुर शहर की सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है।
बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट दिया है। इस सूची में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिलों की 54 विधानसभा सीटें शामिल हैं।
पार्टी ने गोरखपुर शहर सीट से ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होगा। कुशीनगर में फाजिलनगर सीट से पार्टी ने संतोष तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य से होगा।
बसपा ने कटेहरी से प्रतीक पांडेय और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया है। दोनों निर्वाचन क्षेत्र अंबेडकरनगर जिले के अंतर्गत आते हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में बसपा के लालजी वर्मा और राम अचल राजभर क्रमशः कटेहारी और अकबरपुर से जीते थे।
पिछले साल नवंबर में वर्मा और राजभर अंबेडकरनगर में ‘जनादेश महारैली’ में सपा में शामिल हुए थे। बसपा ने बलिया के रसरा से अपने मौजूदा विधायक उमा शंकर सिंह को मैदान में उतारा है।
पार्टी ने गोरखपुर के चिलुपार से राजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट पहले विनय शंकर तिवारी के पास थी, जो पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट