राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर लोगों को बधाई दी….

नई दिल्ली, 05 फरवरी । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे तथा विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई। यह तैयार फसलों से सजी प्रकृति के अप्रतिम सौदर्य का पर्व है, भारतीय परंपरा में यह वागदेवी सरस्वती का पर्व है। आप सभी सुसंस्कृत शिक्षित हों, समृद्ध हों, स्वस्थ हों, मेरी यही शुभकामना है।”
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal