जम्मू कश्मीर में भूकंप के बाद मोदी ने मनोज सिन्हा से की बात….
नई दिल्ली, 05 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर केंद्र शासित प्रदेश में आए भूकंप के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। सरकारी सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा को फोन किया और भूकंप की स्थित की जानकारी ली। किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा में था। भूकंप के झटकों ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पाकिस्तान को भी हिलाकर रख दिया। नई दिल्ली में भी सुबह करीब नौ बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने ने ट्वीट किया, “अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा क्षेत्र में भारतीय समयानुसार शनिवार को नौ बजकर 45 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। भूकंप को केन्द्र 36.34 डिग्री अक्षांश और 71.05 देशांतर पर जमीन सतह से 181 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर में नौ बजकर 46 मिनट के आस-पास भूकंप के मध्यम झटके महसूस हुए और भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान तजाकिस्तान सीमा क्षेत्र में 181 किमी की गहराई में स्थित था।
सियासी मियार की रिपोर्ट