Saturday , December 28 2024

लता मंगेशकर के निधन के कारण भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र विमोचन कार्यक्रम स्थगित…

लता मंगेशकर के निधन के कारण भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र विमोचन कार्यक्रम स्थगित…

लखनऊ, 06 फरवरी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के विमोचन का कार्यक्रम रविवार को ‘भारत रत्न’ गायिका लता मंगेशकर के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर के निधन के कारण पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र का विमोचन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम सुबह सवा दस बजे होना था।

उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र के विमोचन कार्यक्रम की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र का विमोचन करना था। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट