पद्मिनी कोल्हापुरी ने साझा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तस्वीर..
स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा अमर रहेगी।
सोशल मीडिया के जरिये हर कोई लता मंगेशकर से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रहा है। आशा भोसले के बाद अब अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने लता मंगेशकर की यादों को ताजा करते हुए उनकी दो तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर लता मंगेशकर के बचपन की है, तो दूसरी उनकी वृद्धावस्था की। पद्मिनी कोल्हापुरी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-‘वो दिन अब ना रहे। आपके जीवन का हिस्सा बनकर धन्य हूँ। आप याद आएंगी दीदी आत्या ! आई लव यू!’
गौरतलब है कि अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी रिश्ते में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की भतीजी हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ एक खास बांड शेयर करती थी। वहीं लता मंगेशकर ने पद्मिनी कोल्हापुरी की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी, जिनमें फिल्म सौतन का गाना ‘जिंदगी प्यार का गीत है’,’मेरी किस्मत में तू नहीं शायद (प्रेमरोग)’, ‘तुमसे मिलकर ना जाने क्यों (प्यार झुकता नहीं)’, ‘ये गालिया ये चौबारा मुख्य रूप से शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट