Friday , December 27 2024

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा….

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा….

मुंबई, 08 फरवरी। वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख के बीच मारुति, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयर में वृद्धि से शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स मंगलवार को 150 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 156.46 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त लेकर 57,777.65 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 48.75 अंक या 0.28 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,262.35 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब 1.83 प्रतिशत की वृद्धि मारुति के शेयर में हुई। साथ ही टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टीसीएस, एसबीआई, एनटीपीसी और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में रहे।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट लेकर 57,621.19 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 302.70 अंक या 1.73 प्रतिशत फिसलकर 17,213.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और शंघाई के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो इस दौरान लाभ में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत फिसलकर 92.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

वही शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,157.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

सियासी मियार की रिपोर्ट