अनुपम खेर की मां दुलारी ने किया लता मंगेशकर को याद…
मुंबई, 09 फरवरी । अभिनेता अनुपम खेर अक्सर अपनी मां दुलारी देवी का वीडियो और किस्से शेयर करते हैं। एक बार फिर मां दुलारी संग बातचीत को फैंस के साथ शेयर किया है। अनुपम खेर और दुलारी देवी इस वीडियो में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर रहे हैं। अनुपम खेर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, ‘मेरी मां दुलारी का कहना है कि लता जी जैसा गायक ना कोई था और ना कोई होगा… मां बाप तो प्यार करते ही है। दुनिया प्यार करनी चाहिए।’
वीडियो में दुलारी कहती हैं कि, ‘जिंदगी क्या है, कुछ नहीं पता। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने के लिए दुनिया उमड़ी थीं। पिछले काफी समय से वह कमजोरी की वजह से गा नहीं पा रही थीं। हम रेडियो पर लता जी के गाने सुना करते थे। लता जी जैसा कोई सिंगर आजतक नहीं आया है। लता जी लोगों से भी बहुत प्यार करती थीं। हर इंसान को जिंदगी में अच्छे काम करने चाहिए।’
दुलारी देवी की इन बातों को सुन फैंस का रिएक्शन भी सामने आया। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बड़ी बात कह दी दुलारी जी ने, मां दुआएं ही देती हैं। लोगों को दुआएं मिलनी चाहिए काम अच्छे करने चाहिए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दुलारी जी ने ठीक ही कहा, जब आप अच्छा काम करते हैं तो सभी आपके लिए दुआए करते हैं।’
बता दें 6 फरवरी को स्वर कोकिला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांसे ली। उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी भी पहुंचे। वहीं बॉलिवुड व संगीत जगत की तमाम हस्तियां भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। आमिर खान, शाहरुख खान, अनुपम खेर, श्रद्धा कपूर से लेकर भाग्यश्री समेत तमाम स्टार्स लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट