भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए: मलाला यूसुफजई...

नई दिल्ली, 09 फरवरी जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में चल रहे हिजाब विवाद के बारे में बोलते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता और शिक्षा अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि महिलाओं के कम या ज्यादा पहनने पर हमेशा लोगों को आपत्ति बनी रहती है।
मलाला ने ट्विटर पर भारत के राज्य कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बारे में बात की, जहां हिजाब पहनने वाले मुस्लिम छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोक जा रहा है।
मलाला ने कहा कि लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है।
कार्यकर्ता ने फैसले के खिलाफ बात की और भारतीय नेताओं से मुस्लिम महिलाओं को निशाना ना बनाने का आग्रह किया।
मलाला ने ट्वीट में कहा कि कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच चयन करने के लिए मजबूर कर रहा है। लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal